थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य की है जहां आज वादी नवल कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी बढौली थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज द्वारा थाना गंजडुण्डवारा पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 14.01.2024 को समय 7.30 बजे शाम को मैं अपने घर के सामने बैठा था तभी मेरे गांव का सोहेल पुत्र रनवीर सिंह, मोहित पुत्र रनवीर सिंह, गगन पुत्र रनवीर सिंह जाति ठाकुर द्वारा मुझे गन्दी गन्दी गालियां देने लगे, मना करने पर हवाई फायरिंग की व जान से मारने धमकी देते हुए चले गये । प्रकरण के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मु0अ0सं0 10/2024 धारा 336/504/506 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी ।
पुलिस अधीक्षक कासंगज श्री अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगणों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.01.2024 को थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित 01 अभियुक्त गगन कुमार सोलंकी पुत्र रनवीर सिंह नि0 बढौला थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़