प्रकृति को साफ-सुथरा बनाएं रखने के लिए बढ़-चढ़कर निभाएं जन भागेदारी: धर्मवीर प्रजापति
आजादी के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले महापुरुषों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता: राजू आर्या
आगरा/एटा: आगरा जिले के दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हमारे लिए गौरव का क्षण है कि आज हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं हम आजाद तो हो गए लेकिन अब प्रत्येक भारतीय की जिम्मेदारी है कि इस स्वतंत्र भारत को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाए इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए तथा आसपास फैली गंदगी को साफ-सुथरा कर रखना चाहिए।
साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्या प्रदेश प्रभारी भारतीय किसान विकास मंच ( उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश ) ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा हैं यह आजादी हमें तमाम महापुरुषों के प्रयास मिली है, इस आजादी के लिए तमाम महापुरुषों को अपनी जान की आहुति देने पड़ तब जाकर हमें स्वतंत्रता नसीब हुई है। अब आजाद भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है देश को एकसाथ मिलकर प्रगति को ओर लेकर चलें वैसे इन 75 वर्षों में देश का दुनियाभर में हर क्षेत्र में डंका बजा है, आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम किसी से कम नहीं।
कार्यक्रम के समापन के उपरांत स्कूल के समस्त स्टाफ द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।