तेलंगानाराज्य

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के 8 लोगों की मौत

Road Accident

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना बॉर्डर पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यह हादसा तेलंगाना की सीमा से सटे आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में हुआ. इस भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग तेलंगाना के भद्राचलम में भगवान राम के मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और तेलंगाना के भद्राचलम में भगवान राम के मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उस वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें ये लोग सफर कर रहे थे. इससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Six persons belonging to Chhattisgarh killed in road accident on Andhra Pradesh-Telangana border in ASR district

— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2022

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों में से दो लोगों की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने बताया, ‘वाहन की गति बहुत तेज होने के कारण दुर्घटना हुई है. हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.’ शवों को छत्तीसगढ़ में परिजनों के घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

ट्रक-आटो रिक्शा की टक्कर में तीन की मौत

दो दिन पहले आंध्र प्रदेश के वाईएआर कडप्पा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. बाद में बताया गया है कि ये सभी एक परिवार के थे. यह हादसा चेन्नारेड्डीपल्ले गांव के पास कडप्पा-तडिपत्री हाईवे पर हुआ था, जहां एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी थी.

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं ऑटो रिक्शा चालक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button