आशा कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्ट फोन, काम में होगी सहूलियत
कासगंज,। आशा कार्यकर्ताओं के कार्य को और सुगम व पारदर्शी बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में उन्हें स्मार्ट फोन प्रदान किए जाने की शुरुआत की | इसी क्रम में जनपद में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में 504 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फ़ोन प्रदान किए गए |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्र की 504 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। उन्होंने कहा – इससे आशा कार्यकर्ता बहुत आसानी से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाली योजनाओं के ताजा आंकड़े अपडेट कर सकेंगी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि स्मार्टफोन को संचालित करने के लिए आशाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण में उन्हें स्मार्टफोन को चालू करने, चार्ज करने, वाई-फाई से कनेक्ट करने आदि के बारे में बताया जाएगा ।
डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) के. पी. सिंह ने बताया कि स्मार्ट फ़ोन से आशाओं को काम में मदद मिलेगी | उन्होंने कहा कि स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से आशा कार्यकर्ता गर्भवती की जांच, टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने में मदद कर सकेंगी | यही नहीं कोरोना के बढ़ते प्रभाव में हर ग्राम सभा स्तर पर तैनात आशा कार्यकर्ता गांव और बस्ती के हालात और जरूरी इलाज दिलाने में मदद कर सकेंगी | इन स्मार्टफोन के मध्यम से वह सीधे अपने सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सकों से जुड़ी रहेंगी | बीमारी के हालात के बारे में स्वास्थ्य स्वस्थ्य केंद्रों से लेकर जिलों के अफसरों को अपडेट दे सकेंगी | इस स्मार्टफोन में डाटा फीड कर अधिकारियों को आसानी से भेजा जा सकेगा | दरअसल आशा कई विभागों से सम्बन्धित जिम्मेदारियों को संभालती हैं| इनके हाथ में स्मार्टफोन आने से स्वास्थ्य सेवाओं की आम आदमी तक पहुंच आसान हो जाएगी |
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. पी. सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, डीपीएम पवन कुमार, डीसीपीएम के. पी. सिंह, स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे |
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।