अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों की तरह कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में भी नाम बदलने की प्रथा देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए हैं कि जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन ने अहम फैसला लिया है. इसके मुताबिक, अब चंदखुरी का नया नाम ‘माता कौशल्याधाम चंदखुरी’, गिरौदपुरी का नया नाम ‘बाबा गुरू घासीदास धाम गिरौदपुरी’ और सोनाखान का नया नाम ‘शहीद वीरनारायण सिंह धाम सोनाखान’ होगा. आपको बता दें कि चंदखुरी में विश्व का एकमात्र कौशल्या मंदिर स्थापित है. चंदखुरी श्रीराम वनपथ गमन पर्यटन परिपथ में भी शामिल है. वहीं, गिरौदपुरी सतनाम पंथ के अनुयायियों की आस्था का बड़ा केंद्र है. अगर बात सोनाखान की जाए तो, 1857 की क्रांति में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह की जन्मस्थली है. राजपत्र में तीनों नए नामों का जल्द प्रकाशन होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रायपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित चंदखुरी में विश्व का इकलौता कौशल्या मंदिर है. यहां पर माता कौशल्या का भव्य रूप देखने को मिलता है. जानकारों की माने तो यह श्रीराम का ननिहाल भी कहा जाता है. दूर-दूर से लोग इस मंदिर में पहुंचते हैं. यहां श्रीराम के बालरूप के दर्शन करने को मिलते हैं. वहीं, गिरौदपुरी सतनाम पंथ के अनुयायियों की आस्था का बड़ा केंद्र है. यह संप्रदाय के गुरू बाबा गुर घासीदास की जन्मस्थली और तपोभूमि है. इसके साथ तीसरी जगह सोनाखान की बात की जाए तो, 1857 की क्रांति में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह की जन्मस्थली है. राजपत्र में तीनों नए नामों का जल्द प्रकाशन होगा.
‘बीजेपी शासित राज्यों की राह पर कांग्रेस सरकार’
आपको बता दें कि बीजेपी शासित राज्यों में नाम बदलने की प्रथा हमेशा से चली आ रही है. उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद को प्रयागराज कर दिया है. वहीं, गोरखपुर के कई इलाकों के नामों को बदलवा दिया गया था. इसमें उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूंपुर को हनुमान नगर, मीना बाजार को माया बाजार और अलीनगर को आर्य नगर कर दिया गया था. इसके बार यूपी में 12 जिलों के नाम बदलने की प्रक्रिया पर काम शुरू हुआ. इसी चाल पर अब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस शासित सरकार भी चलती नजर आ रही है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।