सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक: अभिषेक मिश्रा बने जिला उपाध्यक्ष
मैनपुरी । अजय किशोर – गुरुवार को मैनपुरी में सर्व ब्राह्मण समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए युवा नेता अभिषेक मिश्रा को सर्वसम्मति से जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक का आयोजन सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष राकेश मिश्र की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने संगठन की मजबूती और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभिषेक मिश्रा पुत्र पदमनारायण मिश्र निवासी हरिदर्शन नगर, के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर, जिला संयोजक गिरजा शंकर मिश्र, नगर अध्यक्ष सचिन तिवारी और उनकी टीम के साथ-साथ, भरत दुबे जिला महामंत्री, अवध किशोर तिवारी, सौरभ अग्निहोत्री, राघवेन्द्र दुबे एवं समाज के कई प्रतिष्ठित और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने अभिषेक मिश्रा को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत होगा और समाज के हित में कार्य करेगा।
अभिषेक मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी नई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
