जनपद कासगंज विकास खंड सिद्धपुर के गांव नगला पोता के ग्रामीणों ने नई ग्राम पंचायत बनाने को लेकर अपर जिलाधिकारी कासगंज को सौप ज्ञापन अपना ज्ञापन में बताया वर्ष 1994 तक यह अलग ग्राम पंचायत थी उसके बाद वर्ष 1995 से वर्ष 2000 तक मगथरा में शामिल हो गई वही यह ग्राम पंचायत अब बकावली में शामिल है जिसके चलते ग्रामीणों को आने-जाने में वोट डालने में बहुत दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया या हमारे ग्राम पंचायत अलग की जाए या हमारे पड़ोसी गांव मगथरा में शामिल की जाए ताकि ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े ग्राम पंचायत पुर्व प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया 1994 तक यह ग्राम पंचायत रही थी उसके बाद 1995 से 2005 तक ग्राम मगथरा मे सामिल कर दिया गया 2000 बकावली में सामिल कर दिया गया अब यह ग्राम पंचायत मनकई नगरा और नगला पोता के लगभग 1100 वोट है मेरी ग्राम पंचायत मनकई के नाम से की जाऐ आदि ग्राम पंचायत से लगभग दो दर्जन लोग मौजूद प्रेमलता राम लता दिलीप कुमार शिवम कुमार रामेश्वर सिंह राम विलास सूरज पाल सिंह राज वीर सिंह कमलेश सोनू नाथूराम आदि मौजूद रहे
