महाराष्ट्रराज्य

Accident On Highway: हाईवे के किनारे सोए हुए युवक के ऊपर से गुजरा रोड ग्रेडर, कट गई गर्दन

Maharashtra के अकोला में एक युवक की डेड बॉडी मिलने का मामला सामने आया है. हाईवे के किनारे सोए हुए इस युवक की मौत उसकी गर्दन के ऊपर से रोड ग्रेडर (Road Grader) गुजरने से हुई. ग्रेडर चालक उसी सड़क पर काम रहा था. इस दौरान मिट्टी के नीचे दबे शव के दिखने से घटना उजागर हुई. पुलिस ने हाइवे पर काम करने वाले ईगल इन्फ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

ग्रेडर गुजरने से कट गई युवक की गर्दन
अकोला में नेशनल Highway No. 6 पर निर्माण कार्य कई महीनों से चल रहा है. इसी दौरान हाईवे के किनारे सोए हुए एक युवक के ऊपर से रोड ग्रेडर गुजर गया जिससे उसकी गर्दन कट गई और फिर उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसका शव सड़क किनारे मिट्टी के नीचे दब गया. जिसके बाद मिट्टी का ढेर हटाने के दौरान घटना उजागर हुई.
तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वो हैं- हाईवे पर काम का ठेका लेने वाली ईगल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के सुपरवाइजर, ठेकेदार और ग्रेडर चालक. लेकिन युवक की मौत एक्सिडेंट है या फिर उसका किसी ने मर्डर किया है. इन दो पहलुओं से पुलिस अब अपनी तफ्तीश कर रही है.
पुलिस ने रोड ग्रेडर को कब्जे में लिया
शव मिलने की सूचना पर पुलिस निरीक्षक श्रीरंग सनस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार पुलिस को मृत अवस्था में जो युवक मिला है उसकी आधी गर्दन कटी थी जिससे कयास लगाया गया कि उसकी गर्दन के ऊपर से रोड ग्रेडर गुजरा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए ईगल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के सुपरवाइजर, ठेकेदार और ग्रेडर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने रोड ग्रेडर को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button