राशि

अभिषेक व रक्षा सूत्र की सिद्धि

इंदौर में स्वर्ण रथ पर विराजमान होकर नगरसेठ के रूप में बाबा रणजीत हनुमान शुक्रवार प्रात: 5 बजे भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले। उनके श्रृंगारित स्वरूप को निहारने हजारों की संख्या में भक्त साथ चले। किसी ने हाथों से फूल बरसाए तो कोई ध्वजा लहराकर बाबा रणजीत के जयकारे लगा रहा था। बाबा महाकाल की सवारी की तर्ज पर पूरे लाव-लश्कर के साथ भक्तों को दर्शन देने बाबा रणजीत का रथ जैसे-जैसे आगे बढ़ा, भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। करीब पांच घंटे तक करीब डेढ़ किमी लंबी प्रभातफेरी पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर वापस मंदिर पहुंचेगी। यहां पूजन व महाआरती के बाद हजारों भक्तों को रक्षासूत्र व प्रसादी वितरित की जाएगी।

रणजीत हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रणजीत अष्टमी महोत्सव के तहत बाबा रणजीत की प्रभातफेरी निकाली जा रही है। इसमें बाबा के स्वर्ण रथ को 251 भक्तों द्वारा खींचा जाएगा। सभी भक्त एक जैसी वेशभूषा में होंगे। रथ खींचने वाले भक्त नंगे पैर ही चलेंगे। प्रभातफेरी के विहगंम दृश्य को सोशल मीडिया के माध्यम से भी लाइव प्रसारित किया जाएगा। प्रभातफेरी संचालन के लिए 51 भक्तों की टीम बनाई गई है। वहीं, यात्रा समापन पर मंदिर के ग्राउंड में प्रसाद वितरण के लिए 100 भक्तों की टीम, निश्शुल्क रक्षासूत्र वितरण के लिए 50 भक्तों की टीम, अतिथि स्वागत के लिए 11 भक्तों की टीम बनाई गई है।

Back to top button