“बैगलेस डे” पर पिदौरा में छात्रों का सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालयों में कराई गई गतिविधि
एटा। “बैगलेस डे” पर पिदौरा में कराई गई गतिविधि
आज दिनांक 22/11/2025 को पी एम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) पिदौरा, विकास क्षेत्र -मारहरा,एटा में एनसीईआरटी उत्तर प्रदेश द्वारा 10 बैग लेस दिवसों का क्रियान्वयन हेतु महानिदेशक महोदया स्कूल उत्तर प्रदेश के पत्रांक गुन० – वि०/बैगलेस दिवस/5765/ 2025 -26 दिनांक 14 नवंबर 2025 के निर्देश के अनुपालन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्कूली शिक्षा की मुख्य धारा में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रमों को चरणबद्ध तरीके से एकीकृत लक्ष्य रखा गया है। NEP 2020 के अनुपालन में छात्रों का सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालयों में गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य प्रोजेक्ट वर्क, विभिन्न स्कूल क्लब का गठन, स्पोर्ट गतिविधियां learning by doing, एक्सपोजर विजिट, क्विज प्रतियोगिता, ट्विनिंग प्रोग्राम याद किया जा रहा है। जिसके तहत नवंबर के चतुर्थ शनिवार की गतिविधि बिजली के उपकरणों का परिचय, सबसे पहले प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना सभा में बच्चों को योग कराया गया। अखबार का वाचन कराया गया। इसके पश्चात बिजली के उपकरणों से बच्चों को परिचय कराया गया। इसके पश्चात बच्चों के मध्य विद्युत उपकरणों की कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों को विभिन्न विद्युत उपकरणों की जानकारी दी गई। विद्युत उपकरणों के सावधानीपूर्वक उपयोग करने के बारे में बताया गया। साथ ही बताया कि सावधानी से विद्युत उपकरणों का प्रयोग न करने पर इनसे हमें नुकसान भी हो सकता है।
आज की गतिविधि में सुबोध कुमार वर्मा, ओमवीर सिंह, नीतू सिंह, पुरुषोत्तम, पुष्पेंद्र कुमार, रेनू राजपूत, पुष्पेंद्र कुमार, श्याम मोहन, राजकुमारी, किरन शाक्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
