अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा पुलिस कार्यालय कासगंज का किया गया निरीक्षण।
खबर जनपद कासगंज से आज आज पुलिस कार्यालय कासगंज का दिनांक 12.12.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा मान प्रणाम स्वीकार कर पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया । अपर पुलिस महानिदेशक महोदया द्वारा शाखा शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत रजिस्टर को चेक किया गया तथा ड्यूटीरत कर्मचारीगण को निर्देशित किया कि आने वाले फरियादियों से मित्रवत व्यवहार किया जाय एवं उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाय, इसी के साथ कार्यालय में विभिन्न शाखाओं को चैक किया गया और जो भी खामियां देखने को मिली उनमें सुधार करने तथा अभिलेखो को अद्यावधिक रखने व रख रखाव को दुरस्त करने हेतु निर्देशित किया । तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक महोदया द्वारा कार्यालय परिसर, आंकिक शाखा, रीडर कार्यालय, मॉनिटरिंग सैल, साइबर सैल, मानवाधिकार सैल व पुलिस कैन्टीन आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई से दुरस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री शलभ माथुर, पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे, समस्त क्षेत्राधिकारी गण व शाखा प्रभारी मौजूद रहें ।
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़