अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान के क्रम में श्रीमती शारदा जौहरी कन्या नगर पालिका महाविद्यालय कासगंज में छात्राओं को एवं थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला खंजी के पंचायत भवन में आयोजित जनचौपाल के माध्यम से ग्रामवासियो को ऑपरेशन जागृति अभियान के बारे में जानकारी दी
खबर जनपद कासगंज से है जहां आज दिनांक 13.12.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री शलभ माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षिक के साथ ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान के क्रम में श्रीमती शारदा जौहरी कन्या नगर पालिका महाविद्यालय कासगंज में छात्राओं को एवं थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला खंजी के पंचायत भवन में आयोजित जनचौपाल के माध्यम से ग्रामवासियो को ऑपरेशन जागृति अभियान के सम्बन्ध में उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर बुलिंग के बारे में जागरूक किया एवं उन्हें विभिन्न सोशल मीड़िया प्लेटफॉर्म व्हाटस अप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के प्रयोग में विभिन्न प्रकार की सावधानियाँ बरतने की जानकारी दी गयी । हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक करने व महिलाओं व बालिकाओं को आगे करके झूठे मुकदमें लिखाने के सम्बन्ध में पुराने मुकदमो का उदाहरण देते हुए उनके दुष्प्रभावों के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु उन्हें जागृत किया गया। इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112,1076,1090,1930,1098,102,108 आदि के बारे में जानकारी देकर व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी हैं । ग्राम नगला खंजी में आयोजित जनचौपाल में जनप्रतिनिधि श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक सदर द्वारा भी एडीजी महोदया आगरा, जोन आगरा द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष कासगंज श्रीमती मीना महेश्वरी, महिला कल्याण अधिकारी कासगंज श्रीमती ऋतु यादव, यूनीसेफ टीम, थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती सरिता तोमर, थाना प्रभारी कासगंज श्री सुधीर कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Rameshwar Singh mandal buro chief Aligarh