अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा थाना मारहरा क्षेत्र में व्यापक पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान संचालित कर, आमजन को दिया गया सुरक्षा का भरोसा
एटा।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा थाना मारहरा क्षेत्र में व्यापक पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान संचालित किया गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार सिंह व थाना अध्यक्ष मारहरा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले बाज़ारों, सार्वजनिक स्थानों व प्रमुख मार्गों पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की गहन चेकिंग की गई। अपर पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं निरीक्षण किया गया तथा थानाध्यक्ष मारहरा सहित संबंधित पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने एवं रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की गई कि वे त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
