काबूल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल के एक मस्जिद में बुधवार शाम को बम धमाका हुआ। मस्जिद में दिन का आखिरी नमाज पढ़ने के दौरान धमाका हुआ। ब्लास्ट की चपेट में आकर 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। 40 लोग घायल हुए हैं। घटना उत्तर-पश्चिमी काबुल में कोटल-ए-खैर खाना के पास हुई।
काबुल के पुलिस प्रमुख खालिद जादरान के मुताबिक सुरक्षा बल घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि इसके लिए कौन-कौन से लोग और संगठन जिम्मेदार हैं। अफगानिस्तान के सुरक्षा एजेंसियों ने धमाके के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका जताई है।
काबुल के आपातकालीन अस्पताल ने कहा कि यहां अब तक 27 घायलों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें एक सात साल का बच्चा भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बम को मस्जिद के इमाम के नमाज पढ़ने के जगह के पास रखा गया था। काबुल के पुलिस प्रमुख ने कहा कि मस्जिद के इमाम की भी मौत हो गई है। तालिबान के एक खुफिया अधिकारी के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
पिछले दिनों मारा गया था रहीमुल्लाह हक्कानी
बता दें कि 11 अगस्त को तालिबानी लीडर रहीमुल्लाह हक्कानी को सुसाइड अटैक में मार दिया गया था। एक बिना पैर वाला व्यक्ति कृत्रिम पांव में एक्सप्लोसिव छिपाकर पहुंचा और उसने विस्फोट कर दिया, जिसकी चपेट में आकर हक्कानी की मौत हो गई थी।
वहीं, 2 अगस्त को अफगानिस्तान में अमेरिकी खुफिया एजेंसी(CIA) ने एक ड्रोन हमले में अलकायदा लीडर अल जवाहिरी को मार गिराया था। 2011 में अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद से जवाहिरी इस आतंकी संगठन को संभाल रहा था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
