शादी के 4 दिन बाद परीक्षा देने गई दुल्हन 9 लाख रूपये लेकर फरार
सागर । शादी के चार दिन बाद परीक्षा देने का कहकर गई दुल्हन लापता हो गई, दुल्हन घर से 9 लाख रुपए नकदी व जेवर भी ले गई। ससुराल वालों ने सोमवार को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
पुलिस ने भी मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांदरी निवासी कमल जैन ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि उसके बेटे अविरल जैन की शादी अहमद नगर निवासी गार्गी पिता मनोज शर्मा के साथ 25 नवम्बर 2022 को हुई थी। शादी के चार दिन बाद गार्गी ने कहा कि उसका कोई पेपर है जिसे देने के लिए उसे जाना है। तो परिजनों ने उसे जाने दिया। जाते समय वह अलमारी में रखे करीब सात लाख रुपए नकद और गहने अपने साथ ले गई। लेकिन जिस दिन से वह गई उसका फोन भी लगना बंद हो गया। कुछ दिन बाद पता लगा कि वह घर में भी नहीं है। तो उसकी तलाश की। जिसके बाद वह मिली तो उसने बांदरी जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस को बांदरी निवासी कमल जैन ने बताया कि जब दुल्हन गार्गी बांदरी नहीं आ रही थी। तो उसके बारे में पता किया तो पता चला कि उसकी शादी कुछ साल पहले जयपुर राजस्थान के एक ग्राम निवासी अंकित सोनी से भी हुई थी। जहां से भी वह नकद और जेवर लेकर फरार हो गई थी।