36 लोगों की मौत क़े बाद करूर में मातम पसरा…. हर गली, हर अस्पताल में चीखें हैं..
तमिलनाडु क़े करूर मे साउथ सुपरस्टार और तमिलगा वेत्त्री कज़गम (TVK) प्रमुख विजय की चुनावी रैली मे तबाही का मातम दिखा। भीड़ के बेकाबू हो जाने से मची भगदड़ में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
👥 भीड़ का आंकड़ा…
30,000 की अपेक्षा से दोगुनी भीड़ — करीब 60,000 लोग पहुंचे थे विजय की झलक पाने।
🚑 मौके पर अफरा-तफरी..
– कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े
– एंबुलेंस भीड़ में फंसी रहीं
– विजय ने भाषण रोककर पानी की बोतलें फेंकी, लेकिन हालात काबू से बाहर हो चुके थे।
💔 सियासी संवेदनाएं और सवाल…
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री स्टालिन, राजनाथ सिंह और रजनीकांत ने जताया शोक
– DMK और BJP नेताओं ने विजय और आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाया
✈️ विवादित वापसी…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय बिना पीड़ित परिवारों से मिले चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई लौट गए। सोशल मीडिया पर उठे सवाल — क्या स्टारडम संवेदनशीलता से ऊपर है?
