
Agra News: आगरा में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया है। मामला आगरा के कमलानगर थाना क्षेत्र के बल्केश्वर का है। राधा नगर के रहने वाले मनोज गौड़ घर के काम से वाटरवर्क्स चौराहे की तरफ जा रहे थे। तभी अपाचे बाइक सवार दो हट्टे कट्टे युवको ने मनोज गौड़ को रास्ते में रोक लिया। पुलिस चेकिंग का हवाला देते हुए मनोज गौड़ को हड़काने लगा। मनोज गौड़ ने बताया कि दोनों युवकों ने उनकी चैन उतरवा ली।
और उसे एक पुड़िया में रखकर उनके स्कूटर की डिग्गी में रख दिया। इसके बाद दोनों युवक मौके से भाग निकले। शक होने पर मनोज गौड़ ने स्कूटर की डिग्गी खोली। डिग्गी के अंदर रखी पुड़िया निकाली तो उसके अंदर सोने की चैन की जगह पत्थर का टुकड़ा रखा हुआ था। माजरा समझते हैं मनोज गौड़ ने बदमाशों के रास्ते पर पीछा भी किया। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला ।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़ित मनोज कुमार की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम वारदात के खुलासे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस टीम अब बदमाशों की तस्वीर हासिल करने में जुटी है। ताकि वारदात का जल्दी से जल्दी खुलासा किया जा सके।
पहले भी हो चुकी है इस तरह की वारदात है
आगरा में इस तरह की टप्पेबाजी की वारदात पहली बार नहीं हुई है। इसके पहले भी शातिर टप्पे बाज कई दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को अपना निशाना बना चुके हैं। वारदात के बाद पुलिस ने सभी से अपील की है कि वह रास्ते पर चलते समय किसी के झांसे में ना आए। किसी भी अनजान आदमी के कहने पर अपनी चेन और अंगूठी ना उतारे।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
