Life Styleअपराधआगराउत्तर प्रदेश

Agra News : दो सगी बुजुर्ग कुँआरी बहनों की मिली लाशें, करोड़ों की संपत्ति

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. शाहगंज थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर स्थित एक कोठी में दो बुजुर्ग सगी बहनों के शव बरामद हुए. दोनों शव करीब चार से पांच दिन पुराने बताए जा रहे थे।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बहनों ने शादी नहीं की थी. घर पर अकेले रहती थीं. किसी से बात भी नहीं करती थीं. कभी कभार मार्केट जाते दिखाई दे जाती थीं।

अर्जुन नगर की एक कोठी की दो सगी बहनें मधु (70) और ऋतु (65) एक साथ रहती थीं. मधु सरकारी विभाग में नर्सिंग से रिटायर थीं, जबकि ऋतु नवोदय विद्यालय से जुड़ी थीं. दो मंजिला कोठी में ग्राउंड फ्लोर पर किराएदार और फर्स्ट फ्लोर दोनों बहनें रहती थीं. किराएदार चार दिन पहले बाहर गए थे. कोठी में दोनों बहनें अकेली थीं।
गुरुवार को जब किराएदार वापस घर पर पहुंचे तो उन्हें फर्स्ट फ्लोर से अजीब से दुर्गंध आना महसूस हुई. जब उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो कमरा बंद था।

किराएदार ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे का ताला ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई. अंदर का नजारा देख पुलिस दंग रह गई. बड़ी बहन मधु और छोटी बहन ऋतु का शव सोफे पर पड़ा हुआ था. साथ ही शवों से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिस हालत में दोनों शव मिले और उनमें से दुर्गंध आ रही थी, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों बहनों की मौत चार से पांच दिन पहले हो गई थी।

स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि दोनों बहन कई सालों से अकेली रह रही थीं. सामान लेने के लिए ही बाहर निकलती थीं. दोनों बहनों ने शादी नहीं की थी और आसपास के लोगों से बात भी नहीं करती थीं. वहीं ये भी पता चला कि दोनों बहनें जिस कोठी में रहती थीं, उसकी कीमत करोड़ों में थी।
ऐसे में इन्होंने सुसाइड किया है या इनकी किसी ने हत्या की है. ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। इस संबंध में डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि दो बुजुर्ग महिलाओं के शव मिले हैं. मौत का कारण जानने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Back to top button