Agra पत्नी पुलिस कमिश्नर से बोली सर कार्यवाही नहीं करनी है पति से पंचायत करादो
आगरा । साहब, पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं, पंचायत करा दो। जिससे कि वह दोबारा मारपीट न करे। मुझे और बच्चाें को साथ रखे। शनिवार काे समाधान दिवस पर पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह जगदीशपुरा थाने पहुंचे थे।
जनसुनवाई के दौरान बोदला की रहने वाली महिला ने पति द्वारा बुरी तरह पिटाई करने की शिकायत की। पुलिस आयुक्त ने अभियोग दर्ज कर कार्रवाई करने की कहा। महिला ने कार्रवाई की जगह पंचायत की कहा। पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी को महिला के पति को बुलाकर चेतावनी देने की कहा।
पीड़ित भी शिकायत लेकर पहुंचे
पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह दोपहर 11:30 बजे थाने पहुंचे। इस दौरान जगदीशपुरा के अलावा अन्य थानाें के पीड़ित भी अपनी शिकायत लेकर पेश हुए। आयुक्त ने कई शिकायतों का तत्काल निराकरण कराया। कुछ में जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने थाने के रजिस्टरों, मालखाना आदि का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी को साफ-सफाई के निर्देश दिए।