जेल के अंदर कैदी को जज ने किया Kiss
Ajab Gajab News: वैसे तो किसी भी अपराधी के जज के सामने हाथ-पैर ठंडे पड़ जाते हैं, लेकिन अर्जेंटीना से सामने आई खबर ने सबको हैरानी में डाल दिया। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जेंटीना के दक्षिणी चुबुत प्रांत की जज मारियल सुआरेज को जेल के अंदर एक सजायाफ्ता पुलिसवाले के हत्यारे को किस करते देखा गया है। यह पूरी घटना जेल के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके लीक होने के बाद इस घटनाक्रम से पर्दा उठा।
जेल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना
रिपोर्ट के मुताबिक जज मारियल सुआरेज को अर्जेंटीना के ट्रेलेव शहर में एक जेल के अंदर क्रिश्चियन माई बस्टोस नाम के कैदी को किस करते हुए पकड़ा गया है। घटना 29 दिसंबर की दोपहर की बताई जा रही है। जेल में जज मर्डर केस में दोषी करार दिए गए कैदी से मिलने गई थीं। जज और कैदी के विवादास्पद पल वहां लगे कैमरे में कैद हो गए, जिसमें साफ महिला जज को दोषी हत्यारे की तरफ किस करने के लिए झुकता हुआ देखा जा सकता है
बस्टोस को ‘बेहद खतरनाक कैदी’ बताया गया
बता दें कि कैदी बस्टोस को साल 2009 में पुलिस अधिकारी लिएंड्रो रॉबर्ट्स को गोली मारने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। कैदी खुद भी पेशे से एक पुलिसकर्मी था, जिसने अपने साथी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। जेल से भागने के लिए हत्यारे को गिरफ्तार करने के प्रयास के बाद पुलिसकर्मी की हत्या के लिए बस्टोस को ‘बेहद खतरनाक कैदी’ करार दिया गया था।
कैदी की सजा कम करने के लिए जज ने किया था वोट
यहां सबसे गौर करने वाली बात यह भी है कि एक हफ्ते पहले ही जज सुआरेज जजों के एक पैनल में बैठी थीं, जिसमें यह तय किया जाना था कि क्या आरोपी बस्टोस को पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में आजीवन जेल में रखना चाहिए या नहीं? जजों के पैनल में सुआरेज अकेली ऐसी जज थीं, जिसने बस्टोस को आजीवन जेल की सजा दिए जाने के खिलाफ अपना वोट किया था। हालांकि पैनल में बैठे बाकी जजों ने उसे आजीवन कारावास देने के पक्ष में अपना वोट किया, जिससे महिला जज के वोट का फर्क नहीं पड़ा। हत्यारे को पिछले हफ्ते आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।