ajab gajabराज्य

Ajab Gajab India : समुद्र में मिली अजीब आरी जैसे मुंह वाली मछली, 250 किलो

Ajab Gajab India . इस मछली का नाम कारपेंटर शार्क (Carpentar Shark) या सॉफिश है. यह कर्नाटक के मालपे के पास समुद्र में मछुआरों के जाल में फंसी थी. इसके बाद मछुआरे इसे लेकर तट पर आ गए. 

यह मछली वाइल्‍डलाइफ (प्रोटेक्‍शन) एक्‍ट, 1972 के तहत संरक्षित श्रेणी में हैं. मछुआरों के चंगुल में आई इस मछली का वजन 250 किलो है. इसे सी कैप्‍टन नामक नाव से गहरे समुद्र में पकड़ा गया है.

मछुआरा इसे पकड़कर तट पर लाया और मालपे फशरीज हार्बर पर इसे नीलाम करके एक व्‍यापारी को बेच दिया. हालांकि ऐसा करके वह मुसीबत में पड़ जाएगा क्‍योंकि संरक्षित श्रेणी के जीव को बेचना अपराध है. यह बिलकुल बाघ के शिकार करने के बाद मिलने वाली सजा की तरह है.
मत्‍स्‍य विभाग के जॉइंट डायरेक्‍टर गणेश के ने इस बात की पुष्टि की है कि इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 
वहीं कुछ विशेषज्ञों का दावा है क‍ि कारपेंटर शार्क को पिछले एक दशक में भारतीय तट पर 10 से भी कम बार देखा गया है. 

Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button