ajab gajab

Ajab Gajab News : क्या आपने देखी और खाई है ऐसी जलेबी पपड़ी चाट, नहीं तो देखिए

Ajab Gajab News : क्या आपने देखी और खाई है ऐसी जलेबी पपड़ी चाट, नहीं तो देखिए
Ajab Gajab News : क्या आपने देखी और खाई है ऐसी जलेबी पपड़ी चाट, नहीं तो देखिए

खबर कुछ दिन पुरानी है लेकिन है मजेदार। तय है कि पढऩे के बाद आपके चेहरे पर भी हल्की मुस्कान जरूर आएगी। यदि ऐसा हुआ तो हम समझेंगे हमारा प्रयास सफल रहा। आपने देखा सुना और पढ़ा होगा कि आजकल लोग खाने-पीने के साथ कई तरह के प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन इन साहब ने जो प्रयोग जलेबी के साथ किया है उसने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें एक प्लेट में जलेबियों के साथ जो-जो चीजें परोसी जा रही हैं, वो आपने इससे पहले कम से कम जलेबी के साथ तो नहीं ही देखी होंगी।

वायरल हो रही तस्वीर में एक प्लेट के अंदर तीन जलेबियां रखी हुई दिख रही हैं। इस जलेबी के ऊपर से दही डाली हुई है और सेव-पापड़ी से इसे गार्निश किया गया है। दिलचस्प बात तो ये है कि जलेबी के साथ प्याज़ का कॉम्बिनेशन देखकर तो लोगों के दिल में कुछ ज्यादा ही दर्द हो गया। वहीं जिस शख्स ने इस पिक्चर को शेयर किया है, उसने कैप्शन लिखा है- आज शुक्रवार की खुशी में सबको मेरी तरफ से जलेबी चाट।
वायरल हो रही तस्वीर को ट्विटर पर mayursejpal अकाउंट द्वारा शेयर की गई है। लोगों को इस जलेबी चाट पर इतना ज्यादा गुस्सा आया कि उन्होंने इस पर एक से बढक़र एक कमेंट कर डाले। एक यूजर ने लिखा, लोग कैसे-कैसे पाप करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, जिसकी खाने की इच्छा रही भी होगी, वो नहीं खाएगा।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button