Ajab Gajab : ऑनबोर्ड टॉयलेट, कंफर्टेबल बर्थ और ग्रेडिएंट थिएटर फ्लोर..देखकर आप भी कहेंगे बस है या प्राइवेट जेट
Ajab Gajab : स्वीडिश लग्जरी वाहन कंपनी Volvo की बेहद लग्जरी बस Volvo 9600 इतनी खास है कि इसमें सफर करने के बाद आपको पता ही नहीं चलेगा कि यह बस है या प्राइवेट जेट..इसमें टॉयलेट से लेकर कंफर्टेबल सीटिंग अरेजमेंट तक काफी कुछ खास है। जानें खूबियां..
वोल्वो 9600 में सफर करना शानदार ट्रैवल एक्सपीरियंस हो जाता है। इस बस में जो सीट्स लगाए गए हैं, उन्हें रिक्लाइन कर सकते हैं। इसमें खास V-शेप की हेडलाइट और ग्रैंड एक्सटीरियर दिया गया है। बस की लंबाई 13.5 मीटर से ज्यादा और ऊंचाई डबल डेकर बस जितनी है।
पैसेंजर के लिए ही नहीं ड्राइवर के लिए भी इस बस में कई तरह की स्पेशल सुविधाएं दी गई हैं। हाइड्रॉलिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग, हीटेड और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड थ्री-पीस रियरव्यू मिरर के साथ 7 इंच स्क्रीन वाला रियर व्यू कैमरा बस में लगाया गया है। यह बेहतर विजिबिलिटी देता है।
यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रीडिंग लाइट, बैक सपोर्ट, प्राइवेसी कर्टन, सॉफ्ट टच हैंडल, आरामदायक बर्थ जैसे खास फीचर्स से बस लैस है। बस में कम शोर और परफेक्ट क्लाइमेट दिया गया है। स्लीपर और सीटर दोनों वेरिएंट में यह बस आ रही है।
Read Also:
- महंगी कार से आई दो लड़कियां चुरा रही हैं गमले, सीसीटीवी वीडियो वायरल
- ओह तेरी! Uber ड्राइवर ने अपनाई ये गजब की ट्रिककमा लिए 23 लाख
- MYTH OR TRUTH: क्या इंसान चिड़ियों के बच्चों को छू ले तो मां उन्हें पालन छोड़ देती है, जानें क्या है सच?
- Gajab Shaadi- वरमाला के बीच साली ने जीजा को किया ऐसा कॉल कि रस्में बीच में छोड़ उससे लेने पड़ गए फेरे
- Jungle Safari Viral Video: कार के ऊपर चढ़ गया बब्बर शेर, फिर खोलने लगा दरवाजा और…
लंबी दूरी का सफर है तो यह बस बेहद खास है। इसमें ऑनबोर्ड शौचालय, आरामदायक बैठने की जगह, पैनोरमिक विंडो और ग्रेडिएंट थिएटर फ्लोर है। इस बस को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया। इस बस का उद्देश्य G20 बैठकों में शामिल होने भारत आने वाले प्रतिनिधियों को ले जाने का था।
15 मीटर वर्जन वाले इस बस में सीटर कोच में 55 यात्री बैठ सकते हैं। वहीं, स्लीपर कोच में 40 बर्थ हैं। सीटर और स्लीपर वैरिएंट के लिए लगेज स्पेस 13.6 सीसी और 8.1 सीसी का दियागया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे लंबी बस है।