अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा की बैठक संपन्न, संगठन पुनर्गठन पर हुई चर्चा
मैनपुरी – अजय किशोर। राजा के बाग स्थित एडवोकेट संजय कुलश्रेष्ठ के आवास पर अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए दीप प्रकाश कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के वर्तमान कार्यकाल की समाप्ति के पश्चात आगामी सत्र के लिए संगठन निर्माण की रूपरेखा तैयार करना था। बैठक के दौरान समाज के हितों और संगठन की भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष एवं पूर्व लेखपाल दिनेश कुलश्रेष्ठ, योगेश कुलश्रेष्ठ और भानु प्रकाश कुलश्रेष्ठ शामिल थे। इनके साथ ही एडवोकेट संजय कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट राजीव कुलश्रेष्ठ, राधे श्याम कुलश्रेष्ठ और विकास कुलश्रेष्ठ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अपने विचार साझा किए।
