अलीगढ़उत्तर प्रदेश

AMU में लगे अल्लाहू अकबर के नारे: पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

गणतंत्र दिवस पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अमुवि) में नारा-ए-तकबीर अल्लाहू अकबर का नारा लगाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। टीवी चैनलों पर भी खबरें चलने लगीं।

‘डैमेज कंट्रोल’ करने की कवायद के तहत विश्वविद्यालय इंतजामिया ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन भी करने का एलान किया गया है। अलीगढ़ पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153बी और 505 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

आरोप है कि पश्चिम बंगाल के बीए प्रथम वर्ष के छात्र और एनसीसी कैडेट वहीद उज्ज्मा गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद साथी कैडेट्स के बीच एएमयू जिंदाबाद, नारा-ए-तकबीर, अल्लाहू अकबर के नारे लगाने लगा।

वायरल वीडियो के मुताबिक जोश में भरकर कई अन्य कैडेट्स ने भी नारा लगाया। दावा किया गया है कि एनसीसी कैडेट की अगुवाई करने वाले छात्र ने आरोपी छात्र को रोकने की कोशिश की थी। उज्ज्मा के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विवि के पूर्व छात्र और भाजपा नेता डॉ. निशित शर्मा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए अलीगढ़ पुलिस और एसएसपी कलानिधि नैथानी को टैग किया। इसके फौरन बाद इंतजामिया हरकत में आ गया।

शनिवार को इंतजामिया ने छात्र वहीद उज्ज्मा को निलंबित कर दिया। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि बोमपाल, बटना, रतुआ मालदा पश्चिम बंगाल के रहने वाले छात्र वहीद उज्जमा को नारा लगाने के आरोप में निलंबित किया गया है।

प्रोफेसर अरशद, प्रोफेसर अजय बिसारिया और प्रोफेसर फरीद होंगे कमेटी में
विवि के कुलसचिव मोहम्मद इमरान ने गणतंत्र दिवस पर अल्लाहू अकबर का नारा लगाने वाले छात्र के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। कमेटी को पांच दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी। जांच कमेटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. अरशद हुसैन खान, हिंदी विभाग के अजय बिसारिया और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. फरीद मेहदी हैं।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button