शहर के बीचों-बीच बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल संचालन का आरोप, कार्रवाई की मांग तेज
एटा। शहर के माया पैलेस चौराहे पर ‘कल्पना हॉस्पिटल’ नाम से संचालित एक निजी चिकित्सा केंद्र को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। स्थानीय लोगों और आसपास के व्यापारियों ने स्वास्थ्य विभाग एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि यह अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है और यहां योग्य चिकित्सक उपलब्ध नहीं हैं।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अस्पताल का संचालन एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, जिस पर पहले भी बिना मान्यता क्लिनिक/अस्पताल चलाने और मरीजों के उपचार में गंभीर लापरवाही के आरोप लग चुके हैं। उनका आरोप है कि अतीत में इसी स्थान पर सिटी हॉस्पिटल नाम से संचालित संस्थान को एक मरीज की मृत्यु के बाद प्रशासन ने सील किया था। बाद में स्थान बदलकर आगरा रोड की ओर अस्पताल संचालित किए जाने की भी शिकायतें सामने आई थीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब पुनः नाम बदलकर माया पैलेस चौराहे पर कल्पना हॉस्पिटल के रूप में बिना लाइसेंस संचालन शुरू कर दिया गया है। आरोप है कि यहां नियमित डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते और गंभीर मरीजों को देखने के लिए बाहरी शहरों से बुलाए गए चिकित्सकों पर निर्भरता रहती है। वहीं सामान्य मरीजों को अस्पताल संचालक एवं अन्य कर्मचारी ही देखते हैं।
कुछ शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि रात के समय महिलाओं की प्रसूति सेवाएं बिना आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं और विशेषज्ञों की मौजूदगी के कराई जा रही हैं, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि मामले की जांच कराई जाए और यदि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन या नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित पाया जाए तो तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी संभावित हादसे को रोका जा सके।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में किसी आधिकारिक प्रतिक्रिया की पुष्टि नहीं हो सकी है।
