थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्त गण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद ।
अमांपुर। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज में अवैध असलाह आयुध रखने वाले अभियुक्त गण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में 11 मार्च की रात्रि में समय 11:30 पर क्षेत्राधिकारी सहावर दीप कुमार पंत के नेतृत्व में थाना अमापुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण. फरहान पुत्र अहसान, आकिब पुत्र जावेद निवासीगण मौहल्ला ददवारा थाना अमांपुर जनपद कासगंज को वनूपुरा तिराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभि0 गण के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये गए हैं । अभि0 की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 54/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण -*
1. फरहान पुत्र अहसान नि0 मौहल्ला ददवारा कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज
2. आकिब पुत्र जावेद नि0 मौहल्ला ददवारा कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज
*बरामदगी का विवरण –
• 01 अवैध तमंचा 315 बोर
• 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर
*पुलिस टीम का विवरण –*
1. प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज
2. उ0नि0 विशेश्वर सिंह थाना अमांपुर जनपद कासगंज
3. है0का0 217 शैलेन्द्र कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज
4. का0 83 शशांक दुबे थाना अमांपुर जनपद कासगंज
