*शहनाइयों की गूंज के बीच पसरा मातम,मैक्स ने 65 वर्षीय पिता को मारी टक्कर,हुई दर्दनाक मौत
परिवार में पसरा मातम,बेटी की बिदाई के दौरान हुआ हादसा*
एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र के उमरायपुर गांव में बेटी की बिदाई के वक्त हादसा हो गया जिसकी वजह से 65 वर्षीय पिता गम्भीर रूप से घायल होगया।परिजन शादी की बकाया रस्मे छोड़कर घायल अवस्था में बुजुर्ग को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों में बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया वृद्ध की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के सबको कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया बुजुर्ग की मौत के बाद घर में मातम पर चढ़ गया शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
दरअसल रविवार को थान सिंह पुत्र गंगा सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम उमरायपुर थाना पिलुआ की बेटी अंजली की बारात गांव में आई हुई थी रात भर घर और गांव में खुशी का माहौल था रात भर अच्छे से जयमाला कार्यकम,दावत,सात फेरे अन्य विवाह की रस्मे सम्पन्न हुई।दोपहर के समय जब विदाई का वक्त था तभी मैक्स पिक अप कार के चालक ने गाड़ी बैक करते वक्त टक्कर मार दी जिसकी वजह से बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गए । हादसे के बाद बाद आवास परिजन घायल अवस्था में बुजुर्ग को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक कौन है घोषित कर दिया बुजुर्ग की मौत के बाद जिस घर में शादी थी उसे घर में मातम पर चढ़ गया शादी की शहनाइयां मातम में बदल गई।
मामले पर थाना प्रभारी पिलुआ संजय राघव ने जानकारी देते हुए बताया मृतक की बेटी की शादी थी सकुशल शादी संपन्न होने के बाद विदाई भी हो गई थी घर गृहस्थी का सामान जिस मैक्स में भर के जाना था उस मैक्स से हादसा हो गया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है
