उत्तर प्रदेशएटा

मन्दिर से पीतल के बर्तन चोरी करने वाले एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के सामान के साथ किया गया गिरफ्तार

एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, नगर पुलिस द्वारा मन्दिर से पीतल के बर्तन चोरी करने वाले एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी के नेतृत्व में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर एटा पर गठित टीम द्वारा सैनिक पडाव से थाना कोतवाली नगर एटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 680/2023 धारा 380/411 भादवि से संबंधित एक अभियुक्त आविद पुत्र साविर निवासी इस्लाम नगर थाना कोतवाली नगर एटा 2. एक बाल अपचारी को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1. आविद पुत्र साविर निवासी इस्लाम नगर थाना को0 नगर एटा
2. एक बाल अपचारी।

बरामदगी का विवरण–
1. एक बडी परात, एक तसला, 02 लोटे टोंटीदार पीली धातु व दूसरे से 01 थाली, एक लोटा, 01 गिलास, एक कटोरी एक छोटी सी घन्टी तथा मन्दिर

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button