अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.02.2025 को चैकिंग के दौरान अभियुक्त अरमान पुत्र वारिस निवासी ग्राम सुजावलपुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज को पटियाली रोड़ पर ग्राम मस्तीपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुंडवारा पर मु0अ0सं0 059/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।