ब्रेकिंग न्यूज़,
एक और अवला को किया घर से वेघर।
महिला द्वारा लिखित शिकायत के वावजूद भी नहीं जागा पुलिस प्रशासन।
महिला ने लगाएं अपने ससुर व अन्य लोगों पर गंभीर आरोप।
महिला को मारपीट व शारीरिक और मानसिक रूप से किया परेशान।
खवर जनपद कासगंज के थाना अमापुर से है जहा गांव बारानगर की रहने बाली महिला अर्चना शाक्य पत्नी जीतेंदर की शादी वर्ष 2021 मे हिंदू रीत रिवाज़ के मुताविक हुई लेकिन महिला का आरोप है कि कुछ समय बाद ही महिला के ससुराल बालो ने महिला को परेशान करना शुरु कर दिया। आपको बताते चले कि उक्त महिला ने अपने ससुर के अलावा गांव के ही कुछ अन्य लोगो पर भी अपने साथ आपत्तिजनक हरकत करने जैसे आरोप लगाए है। उक्त महिला अर्चना ने मीडिया को यह भी बताया कि में किसी तरह इन लोगो के चंगुल से निकलकर ये लोग मेरे पिता के घर छोड़ गये। ये भी बताया गया कि महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाना अमापुर व एस पी कासगंज को भी की लेकिन पुलिस ने कोई मदत नही की महिला का कहना है कि मेरे साथ मेरे ससुराल बाले व गांव के लोग कभी भी किसी समय मेरे साथ अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए महिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है ।
ब्यूरो रिपोर्ट
रामेश्वर सिंह
मण्डल ब्यूरो चीफ अलीगढ़।