अतीक अहमद की जिंदगी में एक और महिला थी जिसका नाम शबाना बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि अतीक अहमद और शबाना के बीच काफी नजदीकी थी। जिसे शाइस्ता पसंद नहीं करती थी।
कोर्ट भी आई थी शबाना
कहा जा रहा है कि प्रयागराज में कोर्ट में पेशी के दौरान शबाना कोर्ट आई थी। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है, इस में शबाना ऊपर से नीचे देखने की कोशिश कर रही है। इसी तस्वीर के आधार पर पुलिस शबाना की तलाश कर रही है। सूत्रों का कहना है कि शबाना के पकड़े जाने पर अतीक अहमद और अशरफ की मौत का राज खुल सकता है।
उमेशपाल हत्यकांड में संदिग्ध भूमिका
शबाना और अतीक अहमद की नजदीकियों के बारे में अतीक गैंग के कई लोगों को जानकारी थी। यहीं से अतीक की पत्नी शाइस्ता को भी शबाना के बारे में पता चला। उमेश पाल शूटआउट के साथ अतीक और अशरफ मर्डर केस में भी शबाना की भूमिका बहुत संदिग्ध हो गई है। पुलिस अब सरगर्मी से शबाना की तलाश कर रही है।
शाइस्ता और शबाना की हुई थी लड़ाई
सूत्रों का ये भी कहना है कि अतीक अहमद नहीं चाहता था कि शबाना के बारे में उसके परिवार या गैंग के लोगों को पता चले। ये भी कहा जा रहा है कि शाइस्ता के साथ शबाना की लड़ाई के बाद अतीक ने शबाना से कुछ दिन दूर रहने के लिए कहा था। पुलिस के लिए शबाना बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। शबाना के पकड़े जाने से कई राज खुल सकते हैं।
अतीक अहमद की जिंदगी में शाइस्ता के आलावा भी एक महिला थी जिसका नाम शबाना, बड़ा खुलाशा
