चालक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना एवं रखरखाव हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
एटा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सतेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय मोटरयान नियमावली की 1989 के तहत प्रदेश के शेष 58 जनपदों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर (डीटीसी) की स्थापना एवं रख-रखाव हेतु लेटर ऑफ इन्टेंट (एलओआई) निर्गत करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। इसके पहले प्रदेश के कई जनपदों में ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग इन्स्टीट्यूट स्थापित किये जा चुके हैं तथा रायबरेली में इन्स्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड रिसर्च भी स्थापित किया जा चुका है। परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग ने प्रदेश के शेष जनपदों में भी वाहन चालक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया है, इसी क्रम में अलीगढ़ मंडल के जनपद एटा, कासगंज, हाथरस में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (DTC) की स्थापना एवं रखरखाव हेतु “लेटर आफ इन्टेट (LOI)” निर्गत करने हेतु राज्य परिवहन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इससे प्रदेश को अधिक से अधिक प्रशिक्षित चालक मिलेंगे, चालक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट uptransport.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है। साथ ही एआरटीओ ने कहा कि परिवहन विभाग की शर्तों के अनुसार आवेदन के लिए किसी कम्पनी, एसोसिएशन, फर्म, एनजीओ, ट्रस्ट, कोआपरेटिव सोसाइटी, वाहन निर्माता संघ/वाहन निर्माता कम्पनी होना चाहिए। आवेदनकर्ता को फीस के रूप में 1000 रू0 तथा ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) के लिए 5000 रूपए देना होगा। चालक प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना एवं बेहतर रख-रखाव के लिए आवेदन आमंत्रण, मूल्यांकन एवं पत्र आवेदकों के चयन की संस्तुति हेतु विभाग द्वारा समिति गठित की गई है।
