राजधानी लखनऊ से बड़ी अपडेट।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार ।
भारतीय सेना की जासूसी करने वाले शैलेश कुमार उर्फ शैलेंद्र सिंह चौहान को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार ।
ए0डी0 जी0 लाईन आर्डर प्रशान्त कुमार सिंह ने खुलासा कर वयान जारी किया।
व्हाट्सएप ,फेसबुक के जरिए आईएसआई को सेना की अहम जानकारियां आरोपी ने दी थी।
शैलेश करीब 8 – 9 महीने भारतीय सेना में काम कर चुका है।
अरुणाचल प्रदेश में अस्थाई लेबर, पोर्टर के रूप में किया था काम।
फिलहाल भारतीय सेना से किसी भी तरह से नहीं जुड़ा है शैलेश।
अपने प्रोफाइल पर खुद को भारतीय सेना में कार्यरत बताया है शैलेश ने ।
भारतीय सेना की यूनिफॉर्म में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शैलेश ने लगा रखी थी फोटो।
हरलीन कौर नाम की आईडी के संपर्क में था शैलेश ।
इसी आईडी से मैसेंजर पर कर रहा था बात ।
एक अन्य हैंडलर प्रीति से भी व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में था शैलेश ।
इन्हीं हैंडलर्स को सेना की जानकारियां शैलेश ने भेजी थी।
अप्रैल में शैलेश को फोन पे के जरिए दो हज़ार रुपए भी मिले।
हर जानकारी पर शैलेश को मिल रही थी रकम ।
हरलीन कौर ,प्रीती आईएसआई के हैंडलर हैं।
भारत के लोकतंत्र को प्रभावित करने में जुटे थे आरोपी ।
कस्टडी रिमांड पर लेकर एटीएस आगे की करेगी पूछताछ ।
मूल रूप से जनपद कासगंज के पटियाली थाना छेत्र के ग्राम जिनोल का रहने वाला है शैलेश।