सड़क सुरक्षा माह के तहत उप संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा लंबी दूरी की टूरिस्ट बसों के संचालकों के साथ बैठक आयोजित
सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी नियमों का कड़ाई से करें पालन: एआरटीओ
एटा। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा माह उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा लंबी दूरी की टूरिस्ट बसों के संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान एआरटीओ ने टूरिस्ट बस संचालकों को निर्देशित किया कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान प्रत्येक बस में दो चालकों को अनिवार्य रूप से तैनात किया जाए, ताकि चालक की थकान एवं नीद के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न न हो। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना आवश्यक है।
बैठक में यह भी कहा गया कि यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहन की नियमित जांच, निर्धारित गति सीमा का पालन तथा चालक की स्वास्थ्य स्थिति,आंखों की जांच पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर टूरिस्ट एवं ट्रांसपोर्ट से जुड़े अनेक संचालक, प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
जिला सूचना कार्यालय एटा 👆
