उत्तर प्रदेशएटा

एआरटीओ ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों एवं जन-मानस को किया जागरूक

एटा। शासन के दिशा-निर्देशन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र कुमार ने सड़कों पर बिना रिफ्लेक्टर टेप लगे धड़ल्ले से दौड़ रहे वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।
आने वाले कुछ दिनों में सर्दी एवं कोहरे के मद्देनजर एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जिले में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने एवं जनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से मंगलवार को मंडी समिति पहुंचकर वहां खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली के अलावा अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। मंडी समिति में करीब दो दर्जन से अधिक वाहनों पर एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने स्वयं रिफ्लेक्टर टेप लगाकर लोगों को सर्दी एवं कोहरे में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने से होने वाले फायदों की विस्तृत जानकारी दी।
इसके साथ ही एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने वाहन स्वामी एवं वाहन चालकों से अपील की सर्दी एवं कोहरे के चलते वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगवाएं जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके साथ ही इससे होने वाली जनहानि से भी बचा जा सके, इसके साथ ही एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में रिफ्लेक्टर टेप को लेकर अभियान में सख्ती के साथ तेजी लाई जाएगी और बिना रिफ्लेक्टर टेप दौड़ रहे वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही भी की जाएगी।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button