
जकार्ता में हो रहे एशिया कप हॉकी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम(Indian Men’s Hockey Team) फाइनल की रेस में बनी हुई है. भारतीय टीम का प्रदर्शन हालांकि इस बार टूर्नामेंट में अच्छा नहीं रहा है और अभी तक खेले 5 मैचों में से सिर्फ दो में उसे जीत मिली है. ये भी एक बात है कि भारतीय टीम अपने कई सीनियर खिलाड़ियों और प्रमुख कोच ग्राहम रीड के बिना ही मैदान पर उतर रही है. इन सबके बीच टीम इंडिया के लिए ज्यादा अच्छी खबर नहीं है. भारतीय पुरुष टीम, अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) की सोमवार 30 मई को जारी ताजा रैंकिंग में एक स्थान फिसल कर चौथे पायदान पर आ गयी. वहीं इनसे अलग महिला टीम (Indian Women’s Hockey Team) एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे पायदान पर पहुंच गयी.
सोमवार को जारी नई रैकिंग के मुताबिक, नेदरलैंड्स ने टीम इंडिया को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है. नेदरलैंड्स (2465.707) ने FIH प्रो लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर तीसरे स्थान पर काबिज भारत (2366.990) को चौथे स्थान पर धकेल दिया. पुरुष वर्ग में अभी भी पहले स्थान पहल ऑस्ट्रेलिया ही है. टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया के 2842.258 पॉइंट्स हैं. वहीं ओलिंपिक चैंपियन बेल्जियम 2764.735 की टीम दूसरे स्थान पर है.
फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी
भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप के सुपर फोर राउंड में है, जहां उसने पहले मैच में जापान को 2-1 से हराया था. हालांकि दूसरे मैच में उसे मलेशिया के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा था. भारत का आखिरी मैच मंगलवार 31 मई को कोरिया से होना है. अगर भारत को फाइनल में जगह बनानी है, तो इसे हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा. इससे न सिर्फ भारतीय टीम अपने खिताब की रक्षा करने के करीब पहुंचेगी, बल्कि रैंकिंग में भी सुधार कर सकेगी.
महिला टीम को हुआ फायदा
जहां तक महिला वर्ग की बात है, तो भारतीय टीम (2029.396) ने छठे स्थान पर स्पेन (2016.149) की जगह ली, जो सातवें पायदान पर खिसक गया. वहीं ओलिंपिक चैंपियन नेदरलैंड्स (3049.495) शीर्ष पर बरकरार है. महिलाओं की रैंकिंग में अर्जेन्टीना (26744.837) की टीम दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया (2440.750), इंग्लैंड (2204.590) और जर्मनी (2201.085) की टीमें क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर बनी हुए हैं.
इस रैंकिंग में जर्मनी (2308.156) पांचवें जबकि हाल ही में फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड की टीम छठे (2171.354) स्थान पर पहुंच गयी. अर्जेंटीना (2147.179) की टीम सातवें स्थान पर खिसक गयी है. शीर्ष 10 में इसके बाद न्यूजीलैंड, स्पेन और मलेशिया का नंबर है.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
