आगरा । आज विचित्र वीर हनुमान पुस्तकालय , रुनकता में एसीपी डॉ सुकन्या शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जनपद में चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम में भागीदारी के रूप में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में एएसपी सुश्री सुकन्या ने अर्जुन और पीपल के पौधों का रोपण किया। वृक्षारोपण करने के दौरान एएसपी ने कहा के पौध रोपण जितना महत्वपूर्ण है, उस से ज्यादा महत्वपूर्ण है पौधे का रखरखाव रखना और सुरक्षा देना महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा विचित्र वीर हनुमान परिसर आ कर अभिभूत हैं, यह एक धार्मिक स्थल ही नहीं यमुना तटीय रमणीक स्थान है। उन्होने कहा के उन्हे खुशी है की मंदिर में पुस्तकालय जैसे महत्वपूर्ण बोधिक केंद्र की भी स्थापना हुई है। और उम्मीद जताई के ग्रामीण और शहर के जीवन से राहत पाने को यहां आने वाले श्रद्धालु जन ,ज्ञान वर्धन का भी अवसर उपयोग करते रहेंगे। एएसपी ने कहा के उन्हे विचित्र वीर हनुमान मंदिर और महर्षि जमदग्नि के मंदिर की जानकारी पा कर वे अति अभिभूत हैं। यह धार्मिक स्थल ही नहीं हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जो कुछ भी इसकी बेहतरी के लिए हो सकेगा वो इस में योगदान देंगी।उन्होने आश्वासन दिया के अपने स्तर से वो पूर्ण कोशिश करेंगी के मंदिर तक आने वाले रास्ते ठीक हों, सड़क पर लाइट हो, साइन बोर्ड हो। लाइब्रेरी के लिए भी किताबें और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगी। सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने विस्तार से इस स्थल की पौराणिक महत्वता के बारे में जानकारी दी और कहा के कोशिश है आने वाले वक्त में यह शहरवासी के लिए एक विशिष्ट आकर्षण हो, जहां धार्मिक और मानसिक शांति का यह समायोजित स्थल हो. ज्ञात रहे एएसपी ने कोतवाली एरिया में ग्रीन मूवमेंट चला कर स्वछ्ता और परियावर्ण पर ज़ोर दे रहीं हैं। इसी कड़ी को पूर्ण करने के लिए सुकन्या शर्मा ने कहा – हरियाली के बीच पुस्तकालय मन प्रफुलित करता है। उन्होंने कहा के ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
राजेश पंडित जी ने पूजा अर्चना करा कर एएसपी और उनको विचित्र वीर हनुमान की फोटो और शॉल भेंट की।
आज के कार्यक्रम में अनिल शर्मा, शिरोमणि सिंह, ग्रुप कैप्टन डॉ कुँवर जय पल सिंह चौहान, के एन अग्णोत्री, संदीप देवरानी,असलम सलीमी, कांति नेगी, आशा चौहान, पूजा देवरानी, असमा सलीमी, लेखपाल माधव सिंह आदि मौजूद रहे।