कासगंज सोरों स्थित लोक निर्माण विभाग गैस्ट हाउस में अटेवा के पदाधिकारियों ने सांसद देवेश शाक्य जी को पुरानी पेंशन बहाली सम्बंधित ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।सांसद देवेश शाक्य जी ने कहा हमारी पार्टी पुरानी पेंशन बहाली पर शिक्षक कर्मचारियों के साथ पूरी तरह से खड़ी है।सांसद जी ने तुरंत पत्र लिखकर माननीय प्रधानमंत्री जी से पुरानी पेंशन बहाल करने का आग्रह किया। सांसद देवेश शाक्य जी ने शिक्षक कर्मचारी अधिकारी एवं पैरा मिल्ट्री फोर्स के बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिये आगामी सत्र में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को उठाने की बात कही।जिलाध्यक्ष अटेवा कासगंज योगेश यादव ने बताया अटेवा / एन एम ओ पी एस के बैनर तले हम पेंशन की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं और जब तक पेंशन बहाल नहीं हो जाती लड़ते रहेंगे।हमारे संघर्षों से राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड हिमांचल प्रदेश सिक्किम और कर्नाटक में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है।ज्ञापन के समय योगेश यादव जिलाध्यक्ष अटेवा ,आर डी यादव प्रदेश उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, शैलेन्द्र सिंह मंडल अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर राधा प्यारी रावत सुमन कुरील सुनीता शाक्य बिनीता यादव छोटे लाल शाक्य, मलिखान सिंह पाल नीरज प्रकाश अमित राय सुशील यादव, देवेंद्र कुमार सुधीर कुमार प्रमोद कुमार उमेश दीक्षित फुरकान अली सीपी यादव एवं अन्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।