–ब्यूरोरिपोर्ट केके सक्सेना
कासगंज। कासगंज में अवैध कारोबारी द्वारा जुआ, सट्टा, स्मैक जैसे अवैध कारोबार के माध्यम से कमाई गई संपत्ति को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के मुहल्ला नवाब स्थित बड्डू नगर में अवैध कारोबारी की पांच करोड़ की चल अचल संपत्ति जब्त की गई है।
बुलडोजर बाबा की सत्ता की हनक कासगंज में दिखाई थी। शासन के निर्देश पर एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने अवैध कारोबारियों की संपत्तियों को चिन्हित करना प्रारंभ कर दिया है। मंगलवार को ऐसे ही अवैध कारोबारी मुहल्ला नवाब स्थित बड्डू नगर निवासी असलम पुत्र अब्दुल सलाम के विरुद्ध की गई है। पुलिस ने इसके परिवार की सभी चल अचल संपत्ति जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ की संपत्ति जब्त की है। एसपी ने बताया कि आरोपित ने अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, सहित मादक पदार्थों की बिक्री से संपत्ति एकत्रित की है। वर्ष 1997 से 2022 तक आरोपित पर कासगंज कोतवाली में संगीन मामलों सहित गैंगस्टर जैसे करीब दो दर्जन मामले पंजीकृत हैं। आरोपित की संपत्ति का ब्यौरा देते हुए बताया है कि पत्नी फरजाना के नाम पर 75.48 वर्ग मीटर का एक मकान बड्डू नगर मे एवं एक मकान 68.69 वर्ग मीटर मोहल्ला नवाब पीर छल्ला में, 111.6 वर्ग मीटर का मकान मोहल्ला नवाब स्थित ठण्डी सडक एवं भाई नाजिम व नाजिम की पत्नी नाजमीन के नाम पर 104 वर्ग मीटर का बड्डू नगर मे, अपने भाई कासिम के नाम 0.0121 हैक्टेयर कृषि भूमि एवं 1 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कार स्वयं के नाम एवं 1 रायल इनफील्ड मोटर साइकिल अपने पुत्र सौहेल अंसारी के नाम क्रय की गई है। अभियुक्त के विरूद्ध कासगंज पर मुअसं 434/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है। जिसके अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक ने अभियुक्त की अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु धारा 14(1) की रिपोर्ट डीएम को प्रेषित की गयी। इसी क्रम में डीएम ने आरोपित असलम एव उसके परिजनों द्वारा अवैध रूप अर्जित सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क किये जाने के निर्देश जारी किए है। एसडीएम पंकज कुमार, सीओ सदर डीके पंत, तहसीलदार अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र मोहन शर्मा ने मंगलवार की सुबह संपत्ति के संबंध में मुनादी करवाई। इसके बाद दोपहर बाद एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने समस्त संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
