नशा मुक्ति पखवाड़ा के अंतर्गत हरचन्दपुरकलॉ, में जागरूकता रैली और शपथ ग्रहण
एटा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) हरचन्दपुरकलॉ, एटा में *नशा मुक्ति पखवाड़ा* (12 जून से 26 जून 2025) के अंतर्गत बुधवार को एक प्रभात फेरी/रैली, संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में संस्थान के समस्त छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
प्रभात फेरी के दौरान प्रशिक्षुओं ने *”नशा छोड़ो, जीवन संवारो”*, *”नशा मुक्त भारत – हमारा सपना”* जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ नगर में रैली निकालकर जन-जागरूकता का संदेश दिया।
संगोष्ठी में जिला मद्य निषेध अधिकारी श्री भूपेश कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “नशा हमारी आने वाली पीढ़ी को खोखला कर रहा है। युवाओं को इससे दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग देना चाहिए।” उन्होंने युवाओं से नशा उन्मूलन अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं नशा निषेध से संबंधित साहित्य का वितरण भी किया गया।
