
सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले की सुल्तानपुर विधानसभा में आज शुक्रवार उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. यहां रैली में उनके लिए कुछ बुलडोज़र भी लगाए गए थे, जो वायरल हो गए.
दरअसल सुल्तानपुर की रैली में, योगी आदित्यनाथ के लिए, चार बुलडोज़रों को सजा धजा कर खड़ा किया गया था. इनके ठीक ऊपर ‘बाबा का बुलडोज़र’ नाम का बैनर भी लगाया गया था. बुलडोज़र की इस प्रदर्शनी ने योगी की रैली को एक अलग पहचान दे दी. योगी जब मंच पर आए, तो वह भी इन बुलडोज़रों का ज़िक्र किए बिना नहीं रह सके.
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, ‘हम लोगों ने एक यंत्र विकसित किया है. वह एक्स्प्रेस हाईवे भी बनाता है और माफिया अपराधियों को भी रगड़ता है. जब मैं यहां आ रहा था, तो देख रहा था कि पीछे चार-चार बुलडोज़र खड़े हैं. एक नहीं, चार-चार हैं. मुझे लगता है की पांच विधानसभा हैं, एक-एक में भेज देंगे सबको तो अभी से संदेश दे देगा.’
योगी की इस रैली में बुलडोज़रों का ये प्रदर्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर जिले के कतका बाजार में अपने प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे थे, ये बुलडोज़र प्रत्याशी की तरफ से रैली में आकर्षण पैदा करने के लिहाज से लगाया गया था.
योगी आदित्यनाथ भी रैली में लगे बुलडोज़रों को देखर खुश नज़र आए.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
