उत्तर प्रदेशझांसी

बागेश्वर धाम के लिए निकली 3 लड़कियों का डैम में मिला शव, ‘हत्या या आत्महत्या’ में उलझी पुलिस

Whatsapp Image 2022 10 10 At 6.21.42 Am

उत्तर प्रदेश के झाँसी मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सपरार बांध से शनिवार की शाम को तीन युवतियों के शव मिलने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. देर रात तक तीनों युवतियों के शवों की शिनाख्त हो पाई. बांध में मिली तीनों युवतियों के शव मऊरानीपुर के कटरा मोहल्ले के थे. जिसमें दो मृत युवतियां सगी बहने थी, और तीसरी युवती उनकी सहेली थी. पुलिस ने पंचनामा भर तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे घटना से पर्दा उठ सकेगा.

परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटियां महीने में एक या दो बार शुक्रवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद में स्थित बागेश्वर धाम दर्शन के लिए जाया करती थीं. शुक्रवार को वे बागेश्वर धाम जाने के लिए घर से निकली थीं और उन्हें शनिवार को घर वापस लौटना था. लेकिन उनकी बेटियां तो घर नहीं लौटीं बल्कि उनकी मौत की खबर आ गई. वहीं झांसी पुलिस इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में लगी है कि आखिर किन परिस्थितियों में इन युवतियों की मौत हुई है और कैसे बांध के पास युवतियां पहुंची.

सहेली के भाई ने आकर दी मौत की सूचना

मृतका रिंकी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के पास कटरा मोहल्ले की रहने वाली दो सहेलियों का फोन आया था. फोन के कुछ देर बाद उनकी बेटी सहेलियों के साथ चली गई थी. काफी समय तक जब बेटी घर नहीं लौटी तो पिता ने उनकी सहेलियों को और अपनी बेटी को फोन लगाया तो तीनों के फोन स्विच ऑफ आ रहे थे. रविवार को सहेलियों के भाई ने घर आकर जानकारी दी कि उनकी बेटी और दोनों बहनों का शव सपरार बांध में मिला है.

पुलिस द्वारा जिन तीन युवतियों के शव को बांध से बरामद किया गया था. उनकी शिनाख्त 30 वर्षीय रितु पुरवार ,28 वर्षीय रीनू पुरवार और 26 वर्षीय रिंकी आर्य के रूप में हुई है. रितु और रीनू सगी बहने थीं, जबकि रिंकी इनकी सहेली थी. रिंकी आर्य मऊरानीपुर के अल्याई मोहल्ले की रहने वाली थी. वहीं रीनू और रितु मऊरानीपुर के कटरा मोहल्ले की रहने वाली थीं.

हर एंगल से कर रही है पुलिस जांच

इस पूरे प्रकरण में झांसी एसएसपी राजेश एस ने बताया कि मऊरानीपुर के कुरेशा डैम 8 अक्टूबर शाम को सिंचाई विभाग के कर्मचारी द्वारा सूचना दी गई थी कि युवतियों के शव डैम में दिख रहे हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन देर रात तक युवतियों की शिनाख्त नहीं हो पाई. आज सुबह उनकी शिनाख्त मऊरानीपुर के कटरा मोहल्ले में रहने वाली के रूप में हुई है. जिसमें दो सगी बहनें हैं जिसमें एक शादीशुदा है और दूसरी उसकी सहेली है. 7 अक्टूबर को दोपहर 1बजे मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के लिए दर्शन के लिए निकल गए थे.

यह लोग महीने में एक या दो बार बागेश्वर धाम दर्शन करने जाते थे. शुक्रवार की रात वहीं रुक कर शनिवार को वापस लौट आया करते थे. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि बागेश्वर धाम जाने और आने के दौरान इनके साथ क्या हुआ.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button