अपराधउत्तर प्रदेश

बलिया: अब योगी सरकार एक्शन मोड़ में.. SP -ASP को हटाकर वेटिंग में डाला गया.. CO सहित कई सस्पेंड, 16 लोग अरेस्ट

सीओ-एसएचओ और चौकी इंचार्ज की संपत्ति की विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया अवैध वसूली मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस कप्तान देवरंजन व एएसपी दुर्गा तिवारी को हटाते हुए उन्हे वेटिंग में डाल दिया है। इसके साथ ही सीओ को सस्पेंड करते हुए सीओ-एसएचओ और चौकी इंचार्ज की संपत्ति की विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं। अवैध वसूली में संलिप्त थानाध्यक्ष सहित 18 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं. वहीं 2 पुलिसकर्मी व 16 दलाल गिरफ्तार किए गए।

एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापामार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया था।इस मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की उजागर हई है।जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष नरही और चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सहित 3 उपनिरीक्षक, 3 मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी और 1 आरक्षी चालक को निलंबित किया गया है. इस छापेमारी के दौरान 3 पुलिसकर्मी भाग गए, जबकि 2 पुलिसकर्मी सहित 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है. निलंबित पुलिसकर्मियों के आवास को सील करते हुए सभी के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।बता दें कि बक्सर (बिहार) से आ रहे ट्रकों से अवैध वसूली होती थी, यहां पर हर ट्रक से होती 500 रुपये की वसूली होती थी और 5 लाख हर दिन का था अवैध कारोबार था. दलाल गाड़ियों की संख्या गिनकर उसके हिसाब से पैसा थानाध्यक्ष नरही को देते थे, जिसका हिसाब नोट बुक में दर्ज है।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button