
क्रिकेट के खेल में चौंंकाने वाले फैसले आना कोई नई बात नहीं है. अक्सर उलटफेर करते हुए नतीजे दिख जाते हैं. अपेक्षाकृत कमजोर टीमें अपने से ज्यादा मजबूत टीमों को मात दे देती हैं. ये सिलसिला लंबे समय से चलता आया है और आगे भी जारी रहेगा. इस सिलसिले की ताजा कड़ी में South Africa vs Bangladesh ODI Series का भी नाम जुड़ गया है, जिसमें ऐतिहासिक नतीजा देखने को मिला. तमीम इकबाल की कप्तानी वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladsh Cricket Team) ने अपने से ज्यादा मजबूत साउथ अफ्रीकी टीम (South African Cricket Team) को उसके घर में ही वनडे सीरीज में मात देकर सबको हैरान कर दिया और साथ ही इतिहास रच दिया. सीरीज के आखिरी वनडे में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका पर 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
दो महीने पहले ही साउथ अफ्रीका को अपने घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ आसान जीत मिली थी. तब भारत की मजबूत और ज्यादा अनुभवी टीम को साउथ अफ्रीका ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था. लेकिन साउथ अफ्रीका तो क्या, किसी भी क्रिकेट फैन को ये अंदाजा नहीं रहा होगा कि दो महीने के अंदर भारत की ही पड़ोसी टीम उसी साउथ अफ्रीका को उसके घर में धूल चटा देगी. खास बात ये है कि साउथ अफ्रीका की उस टीम में और इस टीम में कोई फर्क नहीं था.
तस्किन ने तबाह की साउथ अफ्रीकी बैटिंग
सेंचुरियन में 18 मार्च को बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की थी. ये बांग्लादेश की साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका पर पहली जीत थी. पांच दिन बाद फिर से दोनों टीमें इसी मैदान पर लौटीं और एक बार फिर बांग्लादेश ने बाजी मारते हुए इतिहास रच दिया. सेंचुरियन में पहले वनडे में मिली जीत में खास भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज तस्किन अहमद इस बार और भी घातक अंदाज में मैदान पर उतरे और अकेले दम पर जीत की बुनियाद तैयार की.
बुधवार 23 मार्च को सुपरस्पोर्ट पार्क में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी और जिस तरह से शुरुआत हुई, उससे आने वाली तबाही का अंदाजा किसी को भी नहीं था. क्विंटन डिकॉक और यानमन मलान (39) ने सिर्फ 6.5 ओवरों में 46 रन जोड़ दिए. स्पिनर मेहदी हसन ने डिकॉक को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और इसके साथ ही विकेटों का पतझड़ आ गया. तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने अफ्रीकी टीम के मिडिल ऑर्डर के परखच्चे उड़ा दिए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 86 रन पर 5 विकेट हो गया. आखिर में केशव महाराज (28) और ड्वेन प्रिटोरियस (20) ने कुछ रन जोड़कर टीम को 154 रन तक पहुंचाया. तस्किन ने 9 ओवरों में 35 रन देकर 5 विकेट लिए. उनके अलावा शाकिब अल हसन ने भी 2 विकेट निकाले.
तमीम और लिट्टन ने ही किया खेल खत्म
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल और फॉर्म में चल रहे उनके साथी ओपनर लिट्टन दास ने ऐसा नहीं होने दिया. दोनों के बीच 127 रनों की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप हो गई, जिसने साउथ अफ्रीका को मुकाबले में आने का मौका ही नहीं दिया. लिट्टन दास (48, 8 चौके) अर्धशतक से चूक गए, लेकिन शाकिब ने तमीम के साथ मिलकर सिर्फ 26.3 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया. तमीम ने 82 गेंदों में 87 रनों (14 चौके) की यादगार पारी खेली और टीम को जिताकर ही लौटे.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
