उत्तर प्रदेशएटा

बेसिक शिक्षामंत्री ने जनपद के पांच शिक्षकों को किया सम्मानित

एटा। बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ और मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशभर के बेसिक शिक्षकों की दो दिवसीय निपुण कार्यशाला का समापन श्री कल्याण सिंह हैबिटैट सेंटर अलीगढ़ में प्रदेश के सभी जिलों से आए 250 प्रतिभागियों को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा सम्मान पत्र वितरण के साथ हुआ।
जनपद एटा से इस कार्यशाला में उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षक ओमबीर सिंह स०अ० यूपीएस(1-8) पिदौरा, मारहरा, रामशंकर शाक्य इ०प्र०अ० यूपीएस पंचमपुर, शीतलपुर ,पढ़ाई से प्रतियोगिता में कविता सिंह स०अ०,निहारिका वर्मा स०अ० यूपीएस (1-8) भूपालपुर, निधौलीकलां व एटा एडमिन विकास मिश्रा (ARP) ने प्रतिभाग किया और अपने शैक्षिक अनुभव प्रदेश भर के प्रतिभागियों के साथ साझा किए । उन्हें बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
शिक्षकों ने बताया कि अब वह कार्यशाला में सीखे गए अनुभवों को मिशन शिक्षण संवाद की जनपद टीम में जुड़े साथियों एवं अन्य सभी शिक्षकों के साथ साझा करेंगे जिससे विद्यालयों को इन शैक्षिक नवाचारों का लाभ मिल सके।
शिक्षकों ने बताया कार्यशाला में जनपद अलीगढ़ और अन्य जनपदों के प्रतिभागियों जिसमें मुख्य रूप से नीरज तिवारी (जालौन) ने कई कमरों में स्वनिर्मित टी एल एम की प्रदर्शनी भी लगाई थी, जिसमें कक्षा में बच्चों के शिक्षण के बहुत उपयोगी सामिग्री थी।
कार्यशाला में बेसिक शिक्षा मंत्री जी के सामने शिक्षण संवाद के संयोजक अवनींद्र जादौन ने टीम मिशन शिक्षण संवाद के विभिन्न पटलों के कार्यों का परिचय दिया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह जी ने दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की उन्होंने अवगत कराया कि शिक्षकों के शैक्षणिक मंच मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े अच्छा काम करने बाले प्रदेश के सभी जनपदों से 250 शिक्षक ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया और सभी प्रतिभागियों ने अपने विद्यालयों मे निपुण लक्ष्य प्राप्ति, उपस्थिति एवं ठहराव और प्रतियोगी परीक्षा में छात्रों की सफलता के लिए किए गए प्रयासों को एक दूसरे के साथ साझा किया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपने उद्बोधन में इस राज्यस्तरीय शैक्षिक समागम के आयोजन हेतु मिशन शिक्षण संवाद टीम की सराहना की। उन्होंने उन शिक्षकों की भी सराहना की जिन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के अतिरिक्त स्वयं के प्रयास से विद्यालय को बेहतर बनाया।
कार्यक्रम में मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार, संयोजक अवनीन्द्र सिंह, कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र सिंह, मिशन शिक्षण संवाद की टेक्निकल टीम से वीरेंद्र परनामी, नवीन पोरवाल, अंतरिक्ष शुक्ला, शंखधर द्विवेदी, साकेत बिहारी शुक्ल, सुशांत सक्सेना, अनिल मौर्य, अलीगढ़ एडमिन यतेंद्र सिंघल, कॉडमिन प्रिया शर्मा आदि का योगदान रहा।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button
Notifications preferences