अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊ

Basti News: दो जेलर, एक डिप्टी जेलर, तीन वार्डर सस्पेंड

यूपी केंद्रीय कारागार से मेरठ के शूटर आसिफ का वीडियो वायरल होने के मामले में दो जेलर, एक डिप्टी जेलर और तीन जेल वार्डर की लापरवाही सामने आई है. डीआईजी जेल कुंतल किशोर ने अपनी जांच पूरी करके डीजी जेल एसएन साबत को रिपोर्ट भेज दी है।
जांच में जेलर विजय राय व नीरज कुमार, डिप्टी जेलर किशन सिंह वल्दिया और तीन जेल वार्डर रवि शंकर द्विवेदी, हंसजीव शर्मा और गोपाल पांडेय की लापरवाही सामने आई है।

शाहजहांपुर में दो दिसंबर 2019 को पीडब्ल्यूडी ऑफिस में राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला शूटर मेरठ में थाना टीपीनगर की ईश कॉलोनी निवासी आसिफ खान इन दिनों केंद्रीय कारागार बरेली में बंद है।
मार्च को शाहजहांपुर जिला न्यायालय में पेशी से लौटने के बाद मार्च को आसिफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह इंस्टाग्राम पर लाइव आकर स्वर्ग में मौज लेने की बात कह रहा थ. डीजी जेल एसएन साबत ने डीआईजी जेल कुंतल किशोर को मामले की जांच सौंपी. उन्होंने जांच पूरी करके अपनी रिपोर्ट भेज दी है।

घटनाक्रम के बाद डीआईजी जेल कुंतल किशोर ने तीनों जेल वार्डर रवि शंकर द्विवेदी, हंसजीव शर्मा और गोपाल पांडेय को तत्काल सस्पेंड कर दिया था. उनकी संस्तुति पर डिप्टी जेलर किशन सिंह वल्दिया को मुख्यालय अटैच कर दिया गया था. इसके साथ ही उन्होंने दोनों जेलर विजय राय व नीरज कुमार का स्पष्टीकरण भी तलब किया था, जिसे इस रिपोर्ट में शामिल किया गया है।

केस दर्ज कर मोबाइल देने वाले की हो रही तलाश

आसिफ के खिलाफ थाना इज्जतनगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस आसिफ से पूछताछ कर चुकी है और उससे मुलाकात करने वालों का ब्योरा खंगालकर जेल में उसे मोबाइल उपलब्ध कराने वालों की तलाश कर रही है. डीआईजी जेल कुंतल किशोर ने कहा कि मामले में जांच पूरी करके उच्च अधिकारियों को भेजी गई है. इसमें दोषी पाए गए अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की निर्णय मुख्यालय स्तर होगा।

Back to top button