कासगंज, 03 सितंबर। हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन के अंतर्गत चल रहे 10 दिवसीय विशेष अभियान के दूसरे दिन ग्राम भिटौना स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय, विकास खंड कासगंज में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निदेशालय महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी सौरभ यादव ने छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को योजना की पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य भ्रूण हत्या पर रोक, बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन और समाज में समान अधिकारv दिलाना है। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनसे प्रत्येक परिवार को जुड़ना चाहिए। वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव ने कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और वन स्टॉप सेंटर सेवाओं की जानकारी दी। प्रतिभागियों को आपातकालीन सेवाओं हेतु हेल्पलाइन नंबर 112, 181, 1098 और 1090 के महत्व से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रियंका यादव, मनीषा पाठक, संध्या पाल, सौरभ यादव, मयंक कुलश्रेष्ठ, प्रधानाचार्या शालिनी मिश्रा तथा शिक्षकगण ज्योति सक्सेना, अनूपरेखा, नीलम प्रियदर्शनी, सरिता, कमलेश कुमारी, दिनेश कुमार एवं प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।
