
जनता से रिश्ता वेबडेस्क। शेर और उसके झुंड को जंगल के सबसे खतरनाक शिकारियों में गिना जाता है, शेर की एक दहाड़ से ही जंगल के बड़े से बड़े जानवर दुम दबा कर भागते नजर आते हैं, वहीं जंगल के बड़े शिकारी जानवरों को भी शेर से कम ही उलझते देखा गया है. शेर की तुलना में जंगलों के अंदर शेरनियों को ज्यादातर शिकार करते देखा गया है. शेरनियां एक ही वार में अपने शिकार की जान लेने में माहिर होती हैं.
हालांकि ऐसे कम ही मौके आते हैं जब शेर या फिर शेरनियों को शिकार में नाकामी का सामना करना पड़ता हो. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शेरनियों को एक झुंड को शिकार के दौरान मुंह की खाते देखा जा रहा है, वीडियो में भैंसों का झुंड शेरनियों को पीछे हटने पर मजबूर करने के साथ ही उन्हें खदेड़ते दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है, यूजर्स अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि शेरनियों को अपना शिकार छोड़ कर भागना पड़ रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि भैसों का शिकार करने के दौरान कुछ शेरनियों ने भैसों को अलग कर दिया, जिस दौरान ऊंचाई को पार नहीं कर पा रहे एक भैंसे को शेरनियों ने अपना शिकार बना हमला कर दिया.
फिलहाल वीडियो में देख जा रहा है कि भैंसों के दल से बड़े भीमकाय शरीर वाले भैंसे निकल कर सामने आ गए और शेरनियों पर एक साथ टूट पड़े. जिस कारण शेरनियों को पीछे हटते देखा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हजारों यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
