bhojpuriमनोरंजन

Bhojpuri Song : राकेश मिश्रा के ‘ए राजा जाई ना बहरिया’ को अब भी पसंद कर रहे लोग

Bhojpuri Song : राकेश मिश्रा के 'ए राजा जाई ना बहरिया' को अब भी पसंद कर रहे लोग

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पहले रवि किशन, मनोज तिवारी का जलवा था. फिर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह खूब दर्शकों के बीच छाए रहे लेकिन अब इनके अलाव सिनेमा के दूसरे सिंगर्स भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. बहरहाल, यहां हम भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा को लेकर बात कर रहे हैं. उनका एक गाना राजा तनी जाई ना बहरिया काफी पसंद किया जा रहा है. ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ (Ae Raja Tani Jayi Na Bahariya) भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) के सबसे ज्यादा सक्सेज पाने वाले सॉन्ग्स की लिस्ट में शुमार हो चुका है. इस वीडियो ने रिलीज होते ही गर्दा उड़ा दिया था और इसे यूट्यूब (Youtube) पर 467 मिलियिन (46 करोड़) से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं और 18 लाख लाइक का बटन दबा चुके हैं.

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में राकेश मिश्रा की गायकी का जादू भोजपुरी दर्शकों (Bhojpuri Viewers) पर खूब चल रहा है. दर्शकों को इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक कमाल के लग रहे हैं, साथ ही इसमें रितेश की को-स्टार संग रोमांटिक कैमिस्ट्री भी काफी अट्रैक्ट कर रही है. गाना इंटरनेट पर काफी सर्च किया जा रहा है.

गाने को राकेश मिश्रा ने गाया है और अरुण बिहारी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है. दर्शक भी इनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और इनकी एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में राकेश मिश्रा की शादी हुई है जिसके बाद उनका एक गाना रिलीज भी हो चुका है.
भोजपुरी के स्टार सिंगर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) शादी के बाद अपना पहला म्यूजिक वीडियो (Music Video) रिलीज कर चुके हैं.. जिसके बोल- ‘काचा बदाम लेला’ (Kacha Badam Lela) है. एक्टर का ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है, इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button